
जंगल में मजार बनाकर अवैध रूप से चल रहा था झाड़-फूंक , झाड़-फूंक के नाम पर अतिक्रमण का आरोप
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 26 Apr, 2025
- 307
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
क्रॉसर - बजरंगदल ने आपत्ति कर, हटवाया
चौक, महराजगंज। सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के चौक दक्षिणी रेंज स्थित खोस्टा बीट के सोहगौरा इलाके के जंगलों में बीते कई महीनों से चल रही झाड़-फूंक की गतिविधियों पर शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सख्त ऐतराज जताया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जंगल में बने मिट्टी के मजारों को ध्वस्त कर दिया और चादरों को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर चौक थाना क्षेत्र की पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा थमता नहीं दिखा। कार्यकर्ताओं ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जंगल में पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और वन दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जंगलों में झाड़-फूंक की आड़ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी चौक ऋषभ नायक ने बताया कि मौके पर झाड़-फूंक करने वाला कोई नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि अक्टूबर 2024 में भी ऐसे अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटाया गया था। ऋषभ नायक ने बताया कि झाड़-फूंक में अधिकतर महिलाएं शामिल होती हैं, जो बाल खोलकर अजीबो-गरीब तरीके से जंगल में विचरण करती हैं, जिससे उन्हें हटाने में मुश्किलें आती हैं।
बजरंग दल का कहना है कि यदि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।