धवल हॉस्पिटल के स्टाफ पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं से मारपीट का मुकदमा दर्ज

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले के नगर स्थित धवल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में रविवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला तूल पकड़ गया है। घटना को लेकर पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हॉस्पिटल के स्टाफ ने उनके साथी अंकित चौधरी के साथ अभद्रता की तथा झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब वे इस मामले में वार्ता करने पहुंचे तो अस्पताल स्टाफ ने उनसे हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं और कपड़े भी फाड़ दिए गए। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी गई।

मामले की शिकायत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक और एसीएमओ को दी। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने बातचीत करने गए कार्यकर्ताओं मयंक मणि त्रिपाठी, शिवम नाथ शर्मा, अंकित चौधरी, राहुल निषाद, अखण्ड शुक्ला, आर्यन सिंह समेत अन्य को धमकाया और बुरी तरह पीटा।

इस प्रकरण में पुलिस ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 324(2) और 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की विवेचना की जा रही है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com