महराजगंज: श्यामदेउरवा पुलिस ने तस्करी के मक्का की बड़ी खेप के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

महराजगंज

महराजगंज। श्यामदेउरवा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तस्करी के मक्का से भरी पिकअप और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 9 सितंबर 2024 को सुबह 7:05 बजे, अस्पताल रोड के आगे लमुहा बाग के पास की, जहां से 106 बोरी ब्राजीलियन मक्का और 24 बोरी पिसइनगालो मक्का बरामद की गई। इस अभियान के तहत यूपी 53 ए0टी0 7550 नंबर की पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त करन (26 वर्ष), निवासी वार्ड नं0 3, निचलौल, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज, को पुलिस ने कस्टम अधिनियम की धारा 111 के तहत गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

श्यामदेउरवा पुलिस अपराध और तस्करी की रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी, जब उन्होंने संदिग्ध हालत में एक पिकअप को देखा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तस्करी का यह बड़ा प्रयास नाकाम हो गया।

बरामद सामग्री में 106 बोरी ब्राजीलियन मक्का, 24 बोरी पिसइनगालो मक्का

इस कार्रवाई में उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह, उ0नि0 अंकित चौरसिया और हे0का0 विरेन्द्र कुमार मौर्या की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा से तस्करी के इस बड़े प्रयास को विफल किया जा सका है।

महराजगंज पुलिस की इस सफलता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है और इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com