हिमांशु को लेकर ग्रामीणों की छीटाकशी से परेशान था अब्दुल , साजिश रचकर किया था हिमांशु की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुमशुदा हुए 12 वर्षीय बालक हिमांशु चौधरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया। पुलिस ने इस जघन्य कांड में शामिल पिता-पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपितों ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए बालक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात कबूल की।

गुरुवार रात नहर से बरामद हुआ था शव

ग्राम दुबौली के पास नटवा नहर से गुरुवार देर रात बालक हिमांशु का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ज्ञात हो कि घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने फरेंदा रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया जा सका था।

छीटाकशी बनी हत्या की वजह

पुलिस के मुताबिक ग्राम चिउरहां वार्ड नं. 19 निवासी अब्दुल रहमान (उम्र 19 वर्ष) गांव में मृतक हिमांशु को लेकर लोगों की छीटाकशी से परेशान था। इसी अपमान से आहत होकर उसने अपने पिता हसमत अली (उम्र 55 वर्ष) और साथी सैफ अहमद (उम्र 20 वर्ष) के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की साजिश रची। योजना के तहत तीनों ने हिमांशु को रास्ते से उठाकर डंडे से उसकी हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए शव को दुबौली नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपितों —

1. अब्दुल रहमान पुत्र हसमत अली (19 वर्ष)

2. सैफ अहमद पुत्र फरहत अली (20 वर्ष)

3. हसमत अली पुत्र मोहम्मद सिद्दीक (55 वर्ष)

को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए।

पुलिस ने प्रारंभिक मुकदमे में धारा 137(2) के साथ अन्य धाराएं जोड़ते हुए अब धारा 140(1)/103(1)/238A/3(5) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)5 भी बढ़ा दी हैं। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार, उपनिरीक्षक यदुवीर यादव, उपनिरीक्षक आयुष कुमार, उपनिरीक्षक अंकित सिंह, महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय, हेड कांस्टेबल करूणेश सिंह, मुन्ना चौरसिया व अनूप कुमार शामिल रहे।

गाँव में दहशत और गम का माहौल

बालक हिमांशु की नृशंस हत्या की खबर से पूरा इलाका स्तब्ध है। गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र के मासूम की इस तरह हत्या कर शव नहर में फेंक देना अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com