
बरगदवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो तस्कर गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में अनाज किया बरामद
- By UP Samachaar Plus --
- Thursday 12 Sep, 2024
- 385
महराजगंज
महराजगंज। अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही थाना बरगदवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 11 सितंबर, को रात्रि 23:15 बजे ग्राम बरगदवा टोला हरदी में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से राष्ट्र नेपाल चावल और अन्य सामग्री ले जाने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में विजय राजभर (उम्र 48 वर्ष) पुत्र मल्लू राजभर, निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा, और शैलेश चौहान पुत्र छविलाल चौहान, निवासी बरगदवा शामिल हैं। इनके कब्जे से 50 बोरी चावल, 3 बोरी धान, 2 बोरी चीनी, 3 बोरी ब्रान और दो साइकिल बरामद की गई हैं।
बरगदवा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह सामान नेपाल ले जाने की योजना थी, जिसे पुलिस और एसएसबी की टीम ने समय रहते नाकाम कर दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. 30नि0 विशाल मिश्रा 2. हे0का0 अतीक अहमद 3. का0 संदीप मौर्या 4. का0 पवन कुमार
एसएसबी टीम
1. सनि0 के.टी. लेप्चा 2. आसा0 मनीष कुमार 3. आसा0 अरविंद कुमार राय
इस कार्रवाई से अवैध तस्करी पर एक बड़ी चोट की गई है और पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा जनपद की सीमा पर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की है और तस्करी के खिलाफ आगे भी इसी तरह के अभियानों को जारी रखने का आश्वासन दिया है।
इस कामयाबी से जहां जनपद की सुरक्षा और मजबूत होगी, वहीं अवैध तस्करी के मंसूबों पर भी बड़ा प्रहार किया गया है। जनता ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।