सोनौली बॉर्डर पर बेशकीमती लाल चंदन की तस्करी का भंडाफोड़, 2.5 टन लकड़ी बरामद, तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज 

महराजगंज, 12 सितम्बर। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर हो रही बेशकीमती लाल चंदन की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। कस्टम विभाग की चौकस नजरों से तस्कर पुष्पाभाऊ और उसका ट्रक बच नहीं सका। लगभग 2.5 टन लाल चंदन की लकड़ी के साथ तस्करों को दबोच लिया गया। बरामद लाल चंदन की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

यह बड़ी सफलता सोनौली सीमा पर तब मिली जब कस्टम विभाग की टीम ने नेपाल की ओर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक की गहनता से जांच की गई तो उसमें एक कैविटी (छिपाने की जगह) बनाई गई थी, जहां डेढ़ टन लाल चंदन की लकड़ी छिपाकर रखी गई थी। कस्टम टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस तस्करी को नाकाम किया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लाल चंदन की तस्करी नेपाल के रास्ते की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर विशेष टीमों की तैनाती की गई। जैसे ही संदिग्ध ट्रक नजर आया, उसे तुरंत रोका गया और गहनता से तलाशी ली गई। ट्रक की सीलिंग में कैविटी बनाकर तस्करों ने लकड़ी छिपाई थी।

गोदाम से भी बरामद हुआ लाल चंदन

कस्टम टीम को जब ट्रक की तलाशी के दौरान पुख्ता जानकारी मिली कि जिस गोदाम से माल लोड किया गया था, वहां भी लाल चंदन की लकड़ी रखी है। तुरंत सर्च वारंट के साथ उस गोदाम पर छापेमारी की गई। छापेमारी में लगभग एक टन और लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई, जिससे कुल बरामदगी 2.5 टन हो गई। 

पूरे रैकेट की हो रही है जांच

कस्टम विभाग की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह जांच की जा रही है कि इस तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या इसका अंतरराष्ट्रीय संबंध भी है। पुलिस और कस्टम विभाग अब इस पूरे रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। 

लाल चंदन की तस्करी पर इस तरह की कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह लकड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी महंगी होती है और इसका इस्तेमाल कई गैरकानूनी कामों में भी होता है। कस्टम विभाग की सतर्कता ने इस तस्करी को नाकाम कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

(पूछताछ और जांच जारी है।)


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com