ठूठीबारी पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार , तस्करी के 970 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

महराजगंज, 22 जनवरी। इंडो-नेपाल बार्डर पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 970 प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। ठूठीबारी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निरंजन उर्फ विवेक कसौधन (20) और निकेश कुमार (19) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से Cerejack Diazepam Injection IP के 480 इंजेक्शन और Talgesic Buprenorphine Injection IP के 490 इंजेक्शन बरामद हुए।

एसपी बोले, तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि जनपद में तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही है। यह सफलता पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, महिला उपनिरीक्षक खुशबू, हेड कांस्टेबल मानिकचन्द्र, मनीष कुमार गौड़, कांस्टेबल भीम कुमार और कवि कुमार की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल तस्करी की साजिश को नाकाम किया बल्कि यह भी साबित किया कि महराजगंज पुलिस अपराध और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com