ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, छह शातिर चोर गिरफ्तार भिटौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी का ट्रैक्टर और दो बाइक बरामद

मुख्य संपादक- ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

महराजगंज। जिले की भिटौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का ट्रैक्टर और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

भिटौली थाना पुलिस, एसओजी टीम और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार रात 11:40 बजे अगया नहर पटरी से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पैसे की लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोहम्मद नईम, सलमान खान, सरताज अली, किशन गुप्ता, सेराज अली और आफ्तार अली शामिल हैं। सभी आरोपी महराजगंज जिले के रहने वाले हैं और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पहले भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रैक्टर पावर ट्रैक यूरो बरामद किया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP56AV0673 है। इसके अलावा, घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। बरामद बाइक में एक हीरो स्प्लेंडर प्लस और दूसरी होंडा ड्रीम युगा है, जिनकी नंबर प्लेट हटाई गई थी।

पहले भी कर चुके हैं अपराध

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इन पर हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। भिटौली थाने में पहले से ही इन अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में भिटौली थाना पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की अहम भूमिका रही। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अवधेश सिंह, जितेंद्र यादव, अमित कुमार सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मी इस अभियान में शामिल रहे।

इस बड़ी सफलता पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com