18 लाख का फर्जी चेक घोटाला: तीन अभियुक्त गिरफ्तार, साइबर टीम को मिली बड़ी सफलता

 

महराजगंज 

महराजगंज, 13 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे साइबर फ्रॉड अभियान के तहत पुलिस ने 18 लाख रुपये के फर्जी चेक घोटाले का भंडाफोड़ किया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।  

घटना 12 सितंबर 2024 की है, जब नगर सहकारी बैंक शिकारपुर में एक फर्जी चेक के जरिए 18 लाख रुपये विनोद यादव के खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की गई। अभियुक्तों ने व्यवसायी के ड्रॉवर से हस्ताक्षर किया हुआ चेक चुराकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में जमा कर दिया। पुलिस की सक्रियता से इस साजिश का समय रहते पर्दाफाश हो गया और तीन अभियुक्तों—शिवेंद्र वर्मा, रवि शर्मा, और विनोद यादव—को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मामले में मु0अ0सं0 18/2024 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/303(2)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

इस पूरी कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, उप निरीक्षक अमित यादव और उनकी टीम के प्रफुल्ल कुमार यादव, पियूषनाथ तिवारी, और लालबहादुर यादव ने अहम भूमिका निभाई। साइबर टीम की मुस्तैदी और पुलिस की कुशलता से इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जिससे जनपद में अपराधियों को कड़ा संदेश गया है। 

पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com