सिंदुरिया में एयरटेल टावर से तांबे की तार चोरी: दो शातिर चोर गिरफ्तार, 46 मीटर तार बरामद

महराजगंज, 22 सितम्बर। थाना सिन्दुरिया क्षेत्र में एयरटेल टावर से तांबे की तार चोरी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की यह घटना ग्राम मुंडेरा खुर्द स्थित एयरटेल टावर पर हुई, जहां से करीब 46 मीटर तांबे की तार काटकर चुरा ली गई थी।

शिवकुमार चौधरी, निवासी रामकोला, कुशीनगर ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जानकारी दी कि जितेन्दर प्रसाद और केदार, दोनों मिठौरा बाजार, थाना सिन्दुरिया के निवासी, ने यह चोरी की है। पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया।

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार और उनकी टीम ने घेराबंदी कर दोनों अभियुक्तों को सिन्दुरिया-निचलौल मुख्य मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर स्थित कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो बोरियों में भरकर ले जाई जा रही 46 मीटर तांबे की तार बरामद हुई।

अभियुक्तों जितेन्दर प्रसाद और केदार के खिलाफ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तेज और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com