फर्जी नाम से शिक्षक बनकर 10 साल तक नौकरी करने वाला गिरफ्तार

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus 

देवरिया। खामपार पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे व्यक्ति के नाम पर सरकारी स्कूल में नौकरी कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संजय यादव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। उसे ग्राम बंगरा के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार संजय यादव ने प्राथमिक विद्यालय विरमापट्टी में सुरेंद्र प्रताप सिंह के नाम से जुलाई 2010 से जुलाई 2020 तक फर्जी तरीके से अध्यापक की नौकरी की। इस मामले में उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि उसके विरुद्ध 2 अप्रैल 2021 को मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल थे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com