
विश्व रेडियोलॉजी दिवस पर केएमसी नर्सिंग और दिव्या कॉलेज का संयुक्त कार्यक्रम, छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेशन के जरिए साझा की जानकारी
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 09 Nov, 2024
- 467
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महराजगंज, 9 नवंबर। केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज ने मिलकर विश्व रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें रेडियोलॉजी और संबंधित चिकित्सा क्षेत्रों में लोगों की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
विश्व रेडियोलॉजी दिवस हर साल 8 नवंबर को मनाया जाता है, जो डायग्नोस्टिक इमेजिंग, विकिरण चिकित्सा और रेडियोग्राफर की भूमिका को लेकर जन जागरूकता फैलाने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रेडियोलॉजी की विभिन्न तकनीकों जैसे MRI, CT स्कैन, अल्ट्रासाउंड और X-ray के बारे में जानकारी दी और इसके उपयोग के लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से रेडियोलॉजी में काम करने वाले पेशेवरों की चुनौतियों, सावधानियों और इसके महत्व पर अपनी जानकारी साझा की। साथ ही, रेडियोलॉजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के जीवन में आई बदलावों और चिकित्सा तकनीकों की मदद से उनकी जिंदगी को आसान बनाने के बारे में भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केएमसी मेडिकल कॉलेज के सीईओ डॉ. रफीक और प्रिंसिपल डॉ. भानु प्रिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और छात्रों की मेहनत की सराहना की। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का बुके और फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर केएमसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और दिव्या कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज के रेडियोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन केएमसी के ऑप्टोमेट्री विभाग के एचओडी अखिलेश कुमार द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में डिपार्टमेंट एचओडी दीपिका यादव, इरशाद अली, दिव्या कॉलेज की एचओडी प्रतीक्षा, अंजलि और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल रेडियोलॉजी के क्षेत्र में नई जानकारी दी, बल्कि इस क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों की महत्ता को भी उजागर किया, जो लोगों के स्वास्थ्य की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।