जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड यूनिट और ब्लड कलेक्शन वैन का शुभारंभ, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया

महराजगंज 

महराजगंज। शनिवार, 7 सितम्बर को जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड यूनिट का उद्घाटन और ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ किया, वहीं ब्लड कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दिलीप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद, सीएमएस डॉ. ए.पी. भार्गव और डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित विधायकगण और पदाधिकारियों का भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा सहित अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा। अल्ट्रासाउंड सेवा के उद्घाटन और ब्लड कलेक्शन वैन के शुभारंभ से जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जुड़ गया है, जिससे आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com