महराजगंज में विकास योजनाओं की प्रगति पर कड़ी नजर: सीएम डैशबोर्ड डेटा फीडिंग में तेजी के निर्देश

महराजगंज, 28 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में जिले की परियोजनाओं और योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें सभी विभागों से डेटा फीडिंग और परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि अगले 48 घंटे के भीतर सभी योजनाओं का डेटा सीएम डैशबोर्ड पर सही और पूर्ण रूप से अपलोड किया जाए। किसी भी प्रकार की त्रुटि या डेटा छूटने की स्थिति से बचा जाए, जिससे जिले की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। जिन विभागों का डेटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है, उन्हें निर्देश दिया गया कि समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करें।

बैठक में बी, सी, डी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन परियोजनाओं में सुधार की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और लंबित आवेदनों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। 

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। वित्तीय और भौतिक प्रगति के साथ-साथ योजनाओं की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम एलदरश चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस बैठक में अधिकारियों द्वारा योजनाओं की प्रगति का आकलन करते हुए जिले को बेहतर रैंकिंग और विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समर्पित प्रयासों पर जोर दिया गया।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com