
महराजगंज: लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर युवक ने उड़ाई कानून की धज्जियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 30 Sep, 2024
- 504
महराजगंज, 30 सितंबर। जनपद के पकड़ी-खुटहा मार्ग पर सरेआम असलहे से फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। युवक ने बाजार के बीचो-बीच दो राउंड फायरिंग की और इसका वीडियो बनाकर अपने मित्रों के साथ साझा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने किया मामले का खुलासा
क्षेत्राधिकारी सदर, आभा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक का नाम मनीष कुमार है, जो मुडिला बाजार, थाना पनियरा का निवासी है। मनीष के पिता के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे मनीष ने अपने छोटे भाई के पिता बनने की खुशी में इस्तेमाल किया। खुशी में झूमते हुए मनीष ने अपने पिता की रिवॉल्वर से फायरिंग की और इसका वीडियो बनाया, जिसे उसने दोस्तों के साथ साझा किया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।