ग्राम प्रधान और सहयोगियों पर दलित परिवार पर हमला का आरोप बेटे की हालत गंभीर

महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सराय खुटहां में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दलित महिला और उसके बेटे पर ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों द्वारा हमला करने का आरोप है, जिसमें बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना 28 सितंबर की है, जब सराय खुटहां निवासी सुनीता देवी (50) ने अपने पति धर्मेंद्र कुमार के नाम से विवादित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण का विरोध किया। सुनीता देवी का कहना है कि उक्त जमीन पर कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद, ग्राम प्रधान सलीम पुत्र अब्बास अली और उनके सहयोगी वीरेंद्र ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर वहां निर्माण शुरू कर दिया था।

जब सुनीता देवी ने इसका कारण पूछा, तो आरोप है कि सलीम, मेराज, अख्तर और अफजल ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए धमकाया और उन पर हमला कर दिया। हमले की जानकारी मिलते ही उनका बेटा अभिषेक (25) उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।

परिवार के लोग तुरंत अभिषेक को जिला अस्पताल महराजगंज ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से इलाज कर अभिषेके को घर भेज दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी हालत ख़राब होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है और ग्राम प्रधान सलीम व उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com