प्रेम प्रसंग में युवती को भगाने और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, आरोपी युवक और परिवार पर केस दर्ज

निचलौल, महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर भगाने का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव के एक युवक पर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के दबाव का आरोप है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, जिसमें उसने बताया कि बीते 28 जुलाई को जब वह अपनी दुकान पर गया हुआ था और उसकी पत्नी भी कहीं बाहर गई हुई थीं, तब आरोपी युवक ने उसके घर आकर उसकी बेटी को शादी का प्रलोभन दिया। लड़की के पिता का आरोप है कि युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा लिया। इसके साथ ही युवक उसके घर से 55 हजार रुपए नकद और पत्नी के सोने-चांदी के जेवर भी चुरा ले गया। लड़की के पिता का दावा है कि इस पूरे कृत्य में युवक के माता-पिता की भी संलिप्तता है।

युवती के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी आरोपी युवक के साथ रह रही है। जब उसने युवक से संपर्क कर अपनी बेटी से मिलने की कोशिश की, तो युवक ने उनसे अभद्र भाषा में बात की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। आरोपी युवक का यह भी आरोप है कि वह उसकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर निचलौल पुलिस ने युवक विशाल राजभर और उसके माता-पिता रामकिशुन और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव के निवासी हैं।

इस घटना की जांच कर रहे निचलौल थाना प्रभारी गौरव राव कन्नौजिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी युवक ने युवती के साथ कोई और अपराध तो नहीं किया। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द निष्कर्ष तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

यह मामला सामाजिक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक ओर इसे व्यक्तिगत अधिकारों और स्वतंत्रता का हनन माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर धर्म परिवर्तन के आरोप ने इसे और गंभीर बना दिया है। पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने समय रहते इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com