
जिला टॉपर गोल्डी बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक: मिशन शक्ति फेज 5 के तहत मिली जिम्मेदारी
- By UP Samachaar Plus --
- Tuesday 08 Oct, 2024
- 808
• 12वीं में जिला टॉप करने पर मिला सम्मान
• मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल
• एमबीबीएस के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी का सपना
महराजगंज। जिला टॉप करने वाली गोल्डी यादव को पुलिस अधीक्षक बनने का मौका मिला, जब उन्होंने एक दिन के लिए महाराजगंज जिले की कमान संभाली। यह जिम्मेदारी उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के *मिशन शक्ति फेज 5* के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी गई। गोल्डी यादव, जो 2024 की 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉपर रहीं, ने इस भूमिका में आकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
इस अवसर पर गोल्डी के साथ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना मौजूद रहे और उन्होंने गोल्डी को समर्थन देते हुए मार्गदर्शन किया। गोल्डी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही, सांकेतिक पुलिस अधीक्षक गोल्डी यादव ने वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां महिलाओं और बच्चों के लिए चल रही सुविधाओं का जायजा लिया गया।
गोल्डी ने अपने अनुभव को बेहद खास बताया और कहा कि उनका सपना एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का है। इसके बाद वह सिविल सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती हैं।