
महराजगंज में कागजों पर बनी एक और सड़क का भंडाफोड़, शिलापट्ट तोड़ने से पीडब्ल्यूडी पर उठे सवाल
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 01 Feb, 2025
- 211
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महराजगंज, 31जनवरी। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों की एक और परत खुल गई है। महराजगंज जिले के खोस्टा में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा लगाए गए शिलापट्ट को तोड़ने का मामला सामने आया है, जिससे यह खुलासा हुआ कि परसौना-मठिया संपर्क मार्ग की 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कागजों पर ही दिखाया गया था। इस सड़क के लिए ₹1.56 करोड़ रुपये की लागत दिखाई गई थी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है।
यूपी समाचार प्लस ने किया बड़ा खुलासा
इस घोटाले का सबसे पहले पर्दाफाश यूपी समाचार प्लस ने किया। हमारे संवाददाताओं की पड़ताल में सामने आया कि जिस सड़क के निर्माण का दावा किया गया था, वह पहले से ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई थी। यानी लोक निर्माण विभाग ने केवल कागजों पर सड़क बनाकर करोड़ों रुपये का घोटाला कर लिया। जब यह मामला उजागर हुआ, तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने आनन-फानन में सबूत मिटाने के लिए शिलापट्ट को ही तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, बड़ी कार्रवाई की मांग
इस खुलासे के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के घोटाले बड़े पैमाने पर हो रहे हैं और सरकारी धन की खुलेआम लूट हो रही है। उनका आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार मिलीभगत से ऐसी कई सड़कों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर जनता के पैसे को गबन कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि वे जल्द ही और साक्ष्य जुटाकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे, ताकि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
प्रशासन पर बढ़ा दबाव, घोटाले की होगी जांच?
मामले के बढ़ते तूल के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसके आदेश पर यह फर्जीवाड़ा किया गया? क्या अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह सड़कों का पैसा कागजों में हड़पा गया है?
यूपी समाचार प्लस लगातार इस घोटाले पर नज़र बनाए हुए है और आगे भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाएगा। जनता के पैसों की इस लूट पर प्रशासन की अगली कार्रवाई क्या होगी, यह देखने वाली बात होगी।