खोये हुए मोबाइल मिलते ही खुशी से झूम उठे लोग, लोगों ने पुलिस का जताया आभार

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

महराजगंज, 03 फरवरी। जिले की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आमजन के खोए हुए 151 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 27.11 लाख रुपये बताई जा रही है।

सोमवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने इन मोबाइलों को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइलों की तलाश में लगाया गया था। विभिन्न थानों और पुलिस कार्यालय में प्राप्त शिकायतों के आधार पर सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और कड़ी मेहनत से इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया।

सर्विलांस टीम की अहम भूमिका

गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता का श्रेय टीम को देते हुए उनकी सराहना की। इस ऑपरेशन में शामिल टीम के प्रमुख सदस्य उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह (प्रभारी, सर्विलांस सेल), उपनिरीक्षक आशीष सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी शिवानंद पासवान, हेड कांस्टेबल अभिनव सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार राजभर, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव और कांस्टेबल सूरज गुप्ता का अहम योगदान रहा।

अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि पुलिस की तत्परता से आमजन का विश्वास मजबूत हुआ है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com