पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु उप निरीक्षकों संग की संवाद गोष्ठी: अनुशासन और न्याय की दी प्रेरणा

महराजगंज 

महराजगंज, 13 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने जनपद में आए सभी प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के साथ पुलिस लाइन सभागार में संवाद गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी का उद्देश्य नए पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण और बेहतर कार्यकौशल के महत्व से अवगत कराना था। 

गोष्ठी के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षुओं को थानों पर नियुक्ति के बाद अनुशासन में रहकर कार्य करने की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने सभी उप निरीक्षकों को यह संदेश दिया कि पुलिसिंग न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम है, बल्कि इसमें शोभनीय और मर्यादित व्यवहार भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का आचरण आम जनता के प्रति न्यायसंगत और समर्पण भाव से होना चाहिए, ताकि समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे।

इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने उप निरीक्षकों को उनके व्यवहारिक प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सलाह दी कि वे हर परिस्थिति में धैर्यपूर्वक निर्णय लें और अनुशासन का पालन करते हुए न्याय की भावना से प्रेरित होकर कार्य करें।

यह संवाद गोष्ठी प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रही। प्रशिक्षुओं ने इसे एक महत्वपूर्ण सीख और पुलिसिंग में अपने कर्तव्यों को बेहतर ढंग से निभाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन के रूप में देखा। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित होकर कार्य करने का संदेश दिया।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com