महराजगंज में 'मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना' के तहत पशुपालकों को मिलेगा 80,000 रुपये का अनुदान

महराजगंज

महराजगंज,13 सितम्बर। जनपद के पशुपालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी है कि 'मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना' के अंतर्गत नन्द बाबा दुग्ध मिशन को जनपद में लागू कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के बाहर से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों का क्रय करके पशुपालन को बढ़ावा देना और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। 

योजना के तहत गीर, साहिवाल, थारपारकर और हरियाणा जैसी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों को खरीदने पर 2 लाख रुपये की इकाई लागत में से 40 प्रतिशत यानी अधिकतम 80,000 रुपये का अनुदान अनुमन्य है। महराजगंज जनपद के लिए इस योजना के अंतर्गत 24 इकाइयों (दो-दो दुधारू गायों) की स्थापना का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि योजना का उद्देश्य पशुपालकों को स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना में 50 प्रतिशत लाभार्थियों के रूप में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि शेष 50 प्रतिशत अन्य वर्गों से चयन किए जाएंगे। यह योजना पहले वर्ष 2023-24 में मंडलीय जनपदों में लागू की गई थी, और अब द्वितीय चरण में वर्ष 2024-25 से सभी शेष जनपदों में भी इसे लागू कर दिया गया है।

योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, और उसके पास पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त स्थान होना आवश्यक है। इसके अलावा, पहले से स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों का मालिक होना अनिवार्य नहीं है। 

इच्छुक पशुपालक योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, विकास भवन, महराजगंज से संपर्क कर सकते हैं। योजना से स्वदेशी गायों की नस्ल में सुधार के साथ-साथ पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com