
इंडो-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 11 Aug, 2025
- 166
महराजगंज, सोनौली (संवाददाता: ओंकार नाथ वर्मा) – इंडो-नेपाल सीमा पर रविवार शाम एसएसबी के जवानों ने एक चीनी नागरिक को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए पकड़ लिया। यह कार्रवाई सोनौली बॉर्डर की गली नंबर-2 पर की गई, जहां 22वीं बटालियन के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झांग योंग (62 वर्ष), निवासी शांक्सी (निंग्ज़िया), चीन के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास चीन का पासपोर्ट और नेपाल का टूरिस्ट वीजा मिला, जो 25 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुका था। भारत का कोई वैध वीजा उसके पास नहीं था।
पूछताछ में झांग योंग ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से नेपाल के लुम्बिनी मंदिर में ठहरा था और मौके का फायदा उठाकर भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14A के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं।