
UP Samachar Plus खबर का असर: जनता अस्पताल का पंजीकरण निरस्त, सीएमओ ने जारी किया आदेश
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 11 Aug, 2025
- 432
महराजगंज, संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। यूपी समाचार प्लस पर खबर प्रसारित होने के बाद जिला स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया और नगर स्थित जनता हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक को आदेश जारी कर कारण स्पष्ट किया है।
सीएमओ के अनुसार, 2 अगस्त को प्राइवेट हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी ने जनता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। जांच के दौरान अस्पताल के नामित चिकित्सक मौजूद नहीं मिले, जबकि एक मरीज भर्ती पाया गया, जिसकी बीएचटी भी अधूरी थी।
सीएमओ ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास से दलाल मरीजों को गलत आश्वासन देकर निजी अस्पतालों में ले जा रहे हैं। वीडियो फुटेज में प्रबंधक स्वयं जिला अस्पताल परिसर में नजर आए। इस पर उनका स्पष्टीकरण—“नारियल पानी पीने गया था, रिश्तेदार आए थे”—संतोषजनक नहीं पाया गया।
इसके अलावा, अस्पताल के नामित चिकित्सक डॉ. निजामुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपना पंजीकरण अस्पताल से हटा लिया है। इन सभी तथ्यों के आधार पर जनता हॉस्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।