
स्वतंत्रता दिवस पर 22वीं वाहिनी एसएसबी में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 15 Aug, 2025
- 154
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, महराजगंज मुख्यालय में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर बलकर्मी, संदीक्षा सदस्य एवं अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण का कार्य वाहिनी के कमांडेंट श्री शक्ति सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने माननीय महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल का संदेश पढ़कर सुनाया और सभी बलकर्मियों से अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के साथ निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक हेतु चयनित कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वाहिनी स्तर पर भी सराहनीय कार्य करने वाले कई कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
पूरे समारोह के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से परिसर गूंजता रहा और स्वतंत्रता दिवस की उमंग हर चेहरे पर साफ झलक रही थी।