मिठौरा ब्लॉक के मुजहना बुजुर्ग में शो पीस बना सार्वजनिक शौचालय, शिकायत कर्ता ने लगाया आरोप

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। ब्लॉक मिठौरा के ग्राम पंचायत मुजहना बुजुर्ग के सिसवनिया गांव में बने सार्वजनिक शौचालय की दुर्दशा को लेकर शिकायतकर्ता ने IGRS पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि शौचालय निर्माण के बाद से कभी साफ-सफाई नहीं हुई, लेकिन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा वर्षों से सफाई व सामग्री के नाम पर फर्जी भुगतान किया जा रहा है।

इसी बीच जब मामले में ग्राम प्रधान पति से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि “यह सामान्य सार्वजनिक शौचालय नहीं बल्कि पिंक शौचालय है, जो पूर्व ग्राम प्रधान जगत नारायण के कार्यकाल में बनवाया गया था। गांव में जगह न मिलने से पहले यह उनके घर पर बन रहा था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे गांव के ही एक जमीन पर स्थानांतरित कर दिया गया।”

प्रधान पति का कहना है कि जिस जमीन पर शौचालय बना है, वहां रास्ता ही नहीं है। चारों ओर खेत हैं और जमीन मालिकों ने वहां साग-भाजी की खेती कर रखी है, ऐसे में साफ-सफाई कराना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय की सफाई व उपयोगिता की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है, ऐसे में रास्ता न होना या निजी खेती को बहाना बनाना सवालों से बचने का प्रयास है। साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि जब शौचालय उपयोग में ही नहीं है, तो सफाई और सामग्री के नाम पर भुगतान आखिर किन आधारों पर किया जा रहा है?

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करे और शौचालय को उपयोग योग्य बनाए।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com