विकलांग युवक के नाम पर फर्जी फर्म, 86 लाख की जीएसटी रिकवरी नोटिस से हड़कंप

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में रहने वाले दृष्टिहीन युवक के नाम पर फर्जी तरीके से फर्म संचालित कर भारी भरकम जीएसटी बकाया दिखाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि उसने कभी कोई व्यापार नहीं किया, न ही किसी तरह का फर्म पंजीकृत कराया। इसके बावजूद हाल ही में उसके घर पर वर्ष 2016-17 का करीब 86 लाख रुपये जीएसटी बकाया का नोटिस पहुँचा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

करमहा गाँव निवासी दृष्टिबाधित युवक बबलू के साथ जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है। बबलू का आरोप है कि लगभग दस वर्ष पूर्व गनेशपुर आनंदनगर निवासी और उसके मुनीब ने उसके आधार कार्ड, बैंक पासबुक और विकलांगता प्रमाण पत्र यह कहकर ले लिया था कि उसके नाम से विकलांग पेंशन बनवाएँगे। लेकिन पेंशन न तो बना और न ही उसके खाते में कभी कोई पैसा आया।

पीड़ित बबलू ने बताया कि 29 जून 2025 को अचानक उसके घर पर एक अमीन नोटिस लेकर पहुँचा। नोटिस में वर्ष 2016-17 का 86 लाख रुपये का जीएसटी बकाया दर्ज था। नोटिस देखकर युवक और उसके परिजन हैरान रह गए।

जाँच में सामने आया कि नोटिस अग्रहरी ट्रेडर्स, ढोढघाट के नाम से जुड़ा है, लेकिन दस्तावेज़ों में बबलू का नाम इस्तेमाल किया गया। जब बबलू ने दुकान मालिक से बात की तो उसने कहा कि “यह गलती से तुम्हारे पास आ गया है” और नोटिस लेकर मामला सुलझाने का आश्वासन दिया। बाद में उसने सारा दोष अपने मुनीब पर मढ़ दिया।

गाँव के संभ्रांत व्यक्तियों और अधिवक्ताओं से सलाह लेने के बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ सुनियोजित धोखाधड़ी हुई है। बबलू ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कराने और अग्रहरी ट्रेडर्स के मालिक व उसके मुनीब के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की है।

बबलू का कहना है कि वह जन्म से दृष्टिहीन और गरीब है, व्यापार करने की उसकी कोई क्षमता ही नहीं है। ऐसे में उसके नाम से जीएसटी रिकवरी नोटिस आना साफ तौर पर फर्जीवाड़े को दर्शाता है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com