डीएम ने पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार

निर्माण कार्य में देरी पर नाराज, एक माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को राजकीय पशु चिकित्सालय, सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि हर हाल में एक माह के भीतर कार्य पूरा हो जाना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी की अध्यक्षता में तकनीकी जांच समिति गठित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप हों, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परिसर में जलभराव और गंदगी देख डीएम ने असंतोष जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। जर्जर भवनों को ध्वस्त करने और निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी कराने का आदेश भी दिया। जिलाधिकारी ने स्वयं श्रमदान कर सफाई कराने का निर्देश सीवीओ को दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका और ओपीडी पंजिका भी देखी। उन्होंने कहा कि ओपीडी में और बढ़ोतरी की जाए तथा पशुओं के टीकाकरण की गति तेज की जाए, ताकि किसानों व पशुपालकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण 69.11 लाख रुपये की लागत से यूपी सीएलडीएफ द्वारा कराया जा रहा है। योजना में चिकित्सालय भवन, ट्रेविस, बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है। चिकित्सालय भवन का कार्य पूरा हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, सहायक अभियंता अमित राज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

???? निरीक्षण के मुख्य बिंदु

निर्माण कार्य में देरी पर कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार

एक माह में हर हाल में कार्य पूर्ण करने का निर्देश

तकनीकी जांच समिति गठित करने का आदेश

परिसर की गंदगी पर नाराज, तत्काल सफाई कराने के निर्देश

जर्जर भवन ध्वस्त करने व निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी का आदेश

ओपीडी बढ़ाने और पशु टीकाकरण तेज करने पर जोर


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com