लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, कोटा चयन में लिया था रुपए, मचा हड़कंप

महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक से भ्रष्टाचार की बड़ी तस्वीर सामने आई है। ब्लॉक में तैनात एडीओ आईएसबी बृजानंद यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में अधिकारी को बीस हजार रुपये की घूस लेते साफ़ देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला सिसवनिया विशुन ग्राम सभा से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि कोटा चयन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। इसी क्रम में एक व्यक्ति से बीस हजार रुपये की मांग की गई। उक्त व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया। जब कोटे में उसका चयन नहीं हुआ तब उक्त व्यक्ति ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गरीबों के हक की योजनाओं में भी अफसर रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने रिश्वत लेने वाले एडीओ आईएसबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इधर, वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन जांच की बात सामने आ रही है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com