
रिश्वतखोरी वीडियो वायरल प्रकरण : सहायक विकास अधिकारी पर गिरी गाज, जांच समिति गठित
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 22 Aug, 2025
- 243
महराजगंज,(संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा)। जिले के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) वृजानन्द यादव पर रिश्वतखोरी का आरोप सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। वायरल वीडियो में अधिकारी को रिश्वत लेते हुए दिखाए जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस प्रकरण की जांच के लिए जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को नामित किया है। समिति को एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
इधर, कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने संबंधित अधिकारी वृजानन्द यादव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाकर कार्यालय उपायुक्त (स्वतः रोजगार) से संबद्ध कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सहायक विकास अधिकारी पर कोटे के चयन में कथित तौर पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे थे। वीडियो सामने आने के बाद आमजन में आक्रोश व्याप्त था, जिस पर अब जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जांच का आदेश दिया है।