
थाना समाधान दिवस में सुनी गई 52 फरियादें डीएम-एसपी ने सिंदुरिया थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुनीं, 10 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 23 Aug, 2025
- 100
महराजगंज, 23 अगस्त। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने थाना सिंदुरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
थाना समाधान दिवस पर जिलेभर में कुल 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीन संबंधी सभी मामलों में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम मिलकर जांच और निस्तारण करे, ताकि फरियादियों को अलग-अलग विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर दर्ज होने वाले प्रकरणों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए और दोनों पक्षों को बुलाकर संयुक्त रूप से निस्तारित किया जाए।
सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में और थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया। अधिकारियों ने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जाए।
—संवाददाता ओंकार नाथ वर्मा