
स्कूली बसों की फिटनेस जांच: चार बसों का हुआ चालान, सेफ्टी मेजर्स की कड़ी निगरानी
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 20 Sep, 2024
- 508
महराजगंज
महराजगंज, 20 सितम्बर। जिले में यातायात नियमों की सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा 20 सितंबर को स्कूल बसों की गहन जांच की गई।
जांच के दौरान स्कूली बसों के फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई। दोषी पाए गए चार बसों का चालान करते हुए कुल 8500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान बसों में सेफ्टी मेजर्स जैसे गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की भी जांच की गई।
पुलिस ने बस चालकों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि बस में सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद हों। अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस कार्रवाई से स्कूल प्रशासन और बस चालकों को यातायात नियमों के पालन की सख्त हिदायत मिली है, जिससे आने वाले समय में स्कूली बच्चों की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।