
योगी सरकार के भू-माफिया पर सख्त रुख के बावजूद महराजगंज में भूमाफियाओं का आतंक, अनुसूचित जाति की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया, पीड़ित को मिल रही धमकी।
- By UP Samachaar Plus --
- Friday 20 Sep, 2024
- 675
अंकुर चौधरी की रिपोर्ट
कोल्हुई,
महराजगंज, 20 सितम्बर। योगी सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई का दावा किया जा रहा है, लेकिन महराजगंज जिले में भू-माफियाओं का आतंक बिना किसी डर-भय के जारी है। ताजा मामला थाना कोल्हुई क्षेत्र के बेलवा खुर्द गाँव का है, जहाँ अनुसूचित जाति के शिवकुमार पुत्र सुखदेव के परिवार की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने की साजिश रची गई।
शिवकुमार के बाबा सीताराम पुत्र छविलाल ने जब इस धोखाधड़ी का पता लगाया, तो उन्होंने नौतनवां थाने में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। FIR संख्या 0275/2024 के अनुसार, आरोपी सीताराम पुत्र पड़ोही, दीनानाथ पुत्र बब्बन, अमरीश मौर्या, लक्ष्मण पुत्र झीनक और रामप्रसाद पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि इस फर्जीवाड़े में सिर्फ आरोपी ही नहीं, बल्कि बैनामा कराने वाले वकील और रजिस्ट्री ऑफिस के जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं। इस तरह की घटनाओं ने प्रशासन की भूमिका और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों के परिवार और रिश्तेदार प्रार्थी शिवकुमार और उनके बाबा पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। 18 सितम्बर 2024 को अभियुक्त दीनानाथ के पुत्र दीपक और उनके रिश्तेदार इन्दल सहानी ने शिवकुमार को फोन कर जान से मारने की धमकी दी।
शिवकुमार ने इसकी शिकायत थाना कोल्हुई में की है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिले में भूमाफियाओं का यह दुस्साहस सरकार के भू-माफिया विरोधी अभियान पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है, जहां जमीनें फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेची जा रही हैं और कमजोर वर्गों को धमकाया जा रहा है।