महराजगंज: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने जताई नाराजगी, धीमी प्रगति पर दिए कड़े निर्देश

 

महराजगंज, 20 सितंबर। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास और निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से परियोजनाओं की स्थिति और प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि डेटा फीडिंग में कोई गलती न हो, जिससे जिले की रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। उन्होंने सभी विभागों को समय पर डेटा फीडिंग का कार्य पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि किसी भी प्रकार का डेटा पोर्टल पर छूटने न पाए।

उन्होंने बी, सी, डी, और ई ग्रेड की परियोजनाओं में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निस्तारित किया जाए और कोई भी आवेदन लंबित न रहे। 

जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल उपकरणों के रख-रखाव में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अंडा उत्पादन बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए। 

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने भी बैठक में कहा कि सभी विभाग शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को ध्यान में रखें। 

इसके अलावा, जिन परियोजनाओं में 75% से अधिक धनराशि का उपभोग हो चुका है, उनमें यूसी (उपयोगिता प्रमाण पत्र) शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने धीमी प्रगति वाली परियोजनाओं पर नाराजगी जताते हुए कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। 

विशेष रूप से जिला क्रीड़ा स्टेडियम महराजगंज की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनमें तकनीकी जांच के बाद ही हैंडओवर की प्रक्रिया की जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार तेजी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com