महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने भाजपा सदस्यता अभियान में की शिरकत, जनसमस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

महराजगंज, 21 सितम्बर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र महराजगंज में भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत नगर पालिका के सुकठिया वार्ड में भाजपा की सदस्यता दिलाने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी उनके साथ नजर आए। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनता की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि वह जनहित के मुद्दों पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने यूपी में हो रहे पुलिस एनकाउंटर्स पर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कोई जाति या धर्म देखकर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, "सरकार का एकमात्र उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है और प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।"

जब महराजगंज जनपद के बंटवारे के सवाल पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई, तो केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस विषय पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com