नेपाल के होटल में महराजगंज की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ दुष्कर्म, छह आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज: पड़ोसी देश नेपाल के भैरहवा में एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ दुष्कर्म और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर नेपाल पुलिस ने इस मामले में चार भारतीयों और दो नेपाली युवकों सहित छह आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज की युवती भैरहवा के एक होटल में गई थी, जहां चार भारतीय और दो नेपाली युवक पहले से मौजूद थे। किसी बात को लेकर दोनों नेपाली युवकों ने युवती के साथ मारपीट की, जिसके बाद होटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर युवती ने सभी छह आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। 

आरोपियों की गिरफ्तारी और जांच जारी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महराजगंज जिले के अफरोज, शालू खान और अतर रजा के साथ गोरखपुर के बदलू खान शामिल हैं। नेपाल के शाहरुख तेली और अकबर खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सात दिन के रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

मामले की जांच में जुटी नेपाल पुलिस  

रुपन्देही के डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस रिमांड पर लेकर गहन जांच की जा रही है। 

 


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com