
सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने जिले की प्रमुख समस्याओं को उठाया, प्रभारी मंत्री से पुल और सड़कों के निर्माण की मांग
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 23 Sep, 2024
- 547
महराजगंज, 23 सितंबर। सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने आज जिले में दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री और महराजगंज के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' से मुलाकात की। इस दौरान विधायक कन्नौज्जिया ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा और समाधान की दिशा में त्वरित कार्रवाई की मांग की।
विधायक ने कहा कि चार वर्ष पूर्व आप के ही द्वारा नगर के पडरी बासपार और बलिया नाले के बीच अर्धनिर्मित पुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था, लेकिन चार वर्षों बाद भी वह पुल अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस पुल का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को बाईपास सुविधा मिल जाएगी और नगर चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
इसके अलावा, विधायक ने हनुमानगढ़ी चौराहे से कमता चौराहे तक और चौक चौराहे से एसएसबी कैंप होते हुए बगापार मार्ग की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि सड़कों की जर्जर हालत के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, और इन सड़कों के गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने जनहित में इन मार्गों की तत्काल बनवाने मांग की।
विधायक ने पकड़ी खुटहा के बीच बलिया नाले पर स्थित अंग्रेजों के समय का पुल ध्वस्त होने की समस्या भी उठाई, जिससे पनियरा विकास खंड का जनपद मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। स्थानीय लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने विधायक की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जनहित के इन सभी मुद्दोंj को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी क्षेत्र के पुल की समस्या पर जोर देते हुए इसे जल्द से जल्द हल कराने की आवश्यकता बताई।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष संजय पांडेय समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट - महराजगंज संवाददाता