प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' का महराजगंज दौरा: नेहरू नगर में जनसंपर्क, अंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

महराजगंज, 23 सितंबर: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री और महराजगंज के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने आज महराजगंज के नेहरू नगर में पहुंचकर जनसंपर्क किया और स्थानीय जनता से मुलाकात की। मंत्री के इस दौरे के दौरान उनके साथ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, प्रभारी राम जियावन मौर्य, जिला उपाध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित कई अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।

नेहरू नगर में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने राजवंत के घर पहुंचकर परिवार से भेंट की और उनके साथ चाय का आनंद लिया। इस मुलाकात में स्थानीय मुद्दों और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें मंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया कि सरकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेगी।

दौरे की शुरुआत में मंत्री और अन्य लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह नमन भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय के महान प्रेरणास्रोतों के प्रति सम्मान का प्रतीक था।

प्रभारी मंत्री के इस दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल था, और उन्होंने मंत्री से मिलकर अपनी उम्मीदों को साझा किया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि महराजगंज के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और जनहित के सभी कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएंगे।

रिपोर्ट- महराजगंज संवाददाता


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com