महराजगंज महोत्सव 2024 में छात्रों की भागीदारी के लिए विद्यालयी कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग 20 से 25 सितम्बर तक

महराजगंज 

महराजगंज, 19 सितम्बर : जनपद महराजगंज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 'महराजगंज महोत्सव 2024' में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयी कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग की घोषणा की गई है। यह महोत्सव 1 से 3 अक्टूबर 2024 को जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित होगा।

जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित इस महोत्सव के तहत छात्रों के विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए 20 से 25 सितम्बर तक स्क्रीनिंग होगी। इसमें एकल और समूह नृत्य, साईंस क्विज, रंगोली, विज्ञान प्रदर्शनी, और महात्मा गांधी व देशभक्ति पर आधारित नाटकों का मूल्यांकन किया जाएगा।

निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल होंगे। समस्त शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने छात्रों के साथ कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुतियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें। 

यह महोत्सव छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com