"महराजगंज महोत्सव" की तैयारी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, 53 विद्यालयों ने दिखाया हुनर

 

महराजगंज, 20 सितंबर। महराजगंज महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग की शुरुआत आज जीएसवीएस इंटर कॉलेज में शानदार अंदाज में हुई। इस कार्यक्रम में जिले के 53 विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया, जहां जूनियर वर्ग से 32 और सीनियर वर्ग से 21 विद्यालयों ने अपने बेहतरीन समूह नृत्य प्रस्तुत किए।

छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में फिल्मी गीतों से लेकर शास्त्रीय और लोक धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। छात्रों के उत्साह और जोश ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया, वहीं उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने प्रतिभागियों का भरपूर समर्थन और उत्साहवर्धन किया। 

निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम (प्रो) शिवाजी, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा, अनमोल, पंकज मौर्या और रितेश ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दुबे द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। 

प्रतिभागी विद्यालयों में राजकीय बालिका विद्यालय महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय गिराहियां, दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, पैरामाउंट एकेडमी, आर.के. सनशाइन सहित कई सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। 

इस शानदार आयोजन के दौरान अविनाश मिश्र, कैलाश कुमार, आशीष सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। महोत्सव की यह स्क्रीनिंग न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि जिले में सांस्कृतिक धरोहर और कलाओं को बढ़ावा देने का एक अहम माध्यम भी बन रही है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com