बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, दादी का इलाज कराने आए युवक को पीटा

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है, जहां जूनियर डॉक्टरों की गुंडई का एक गंभीर मामला सामने आया है। महराजगंज जिले से अपनी बीमार दादी का इलाज कराने आए एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे शनिवार की सुबह 10 से अधिक जूनियर डॉक्टरों ने एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और जबरन समझौते पर हस्ताक्षर करवा लिए। इस घटना से मेडिकल कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।  

घटना महराजगंज जिले के चौक क्षेत्र के भगवानपुर निवासी ऐश्वर्य पति त्रिपाठी के साथ हुई। ऐश्वर्य की दादी की तबियत खराब होने पर शुक्रवार शाम को उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उन्हें वार्ड नंबर 5 के बेड नंबर 56 पर शिफ्ट किया गया। शनिवार सुबह लगभग 8:30 बजे डॉक्टर शाहनवाज मरीज की जांच के लिए पहुंचे और उन्होंने जांच रिपोर्ट मांगी।  

ऐश्वर्य के अनुसार, उन्होंने डॉक्टर से कहा कि रिपोर्ट 9 बजे के बाद मिलेगी, लेकिन इस पर डॉक्टर शाहनवाज नाराज हो गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब ऐश्वर्य ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने लगभग 15 से 20 जूनियर डॉक्टरों को बुलाकर ऐश्वर्य को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। इस हमले के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की और स्वास्थ्य मंत्री से भी संपर्क किया।

जबरन समझौते पर हस्ताक्षर कराए

मारपीट के बाद, आरोप है कि एक सीनियर डॉक्टर ने पुलिस की मदद से जबरन ऐश्वर्य से समझौते पर हस्ताक्षर करवा लिए। घटना के बाद सीनियर डॉक्टरों ने आरोपी डॉक्टरों की पहचान के लिए ऐश्वर्य को बुलाया, लेकिन संबंधित जूनियर डॉक्टर अपने फोन बंद करके लापता हो गए। इस पर ऐश्वर्य ने गुलरिहा पुलिस को लिखित शिकायत दी, और मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री से भी संपर्क किया।

घटना के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में लगे कई सीसीटीवी कैमरे जान बूझकर खराब कर दिए गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं को कैद न किया जा सके। यह भी बताया गया है कि जूनियर डॉक्टर मरीजों और उनके परिजनों को मारपीट के लिए ऐसी जगहों पर ले जाते हैं, जहां कैमरों की नजर न पहुंच सके। अगर कोई मरीज या उसके परिजन घटना का वीडियो बनाने की कोशिश करता है, तो अस्पताल स्टाफ मिलकर उसे धमकाते हैं और उसकी हालत और खराब कर देते हैं।

मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों और उनके परिजनों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब तक इस पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो सवालों के घेरे में है।  

यह मामला बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक ढांचे और अस्पताल में हो रही लापरवाहियों का स्पष्ट उदाहरण है। अब देखना यह है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस गंभीर घटना पर क्या कदम उठाता है और क्या दोषी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है या नहीं।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com