नया जनपद ‘फरेन्दा’ का गठन: महराजगंज के फरेंदा, नौतनवा और गोरखपुर के कैम्पियरगंज को मिलाकर नया प्रशासनिक ढांचा प्रस्तावित

गोरखपुर 

गोरखपुर, 14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव की ओर बढ़ते हुए, महराजगंज और गोरखपुर जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक नए जनपद 'फरेन्दा' के गठन का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। यह प्रस्ताव जनपद महराजगंज की तहसील फरेन्दा, नौतनवा और गोरखपुर की तहसील कैम्पियरगंज को मिलाकर नया जनपद बनाने के संबंध में है।

इस संदर्भ में, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी गोरखपुर से मामले पर विस्तृत आख्या और सुस्पष्ट संस्तुति मांगी है। पत्रांक संख्या G-374/9-105/2024, दिनांक 31 जुलाई 2024 को जारी यह आदेश जिला प्रशासन और आयुक्त गोरखपुर मण्डल को भेजा गया है। इसके तहत यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रस्तावित जनपद के निर्माण के सभी पहलुओं का गहन परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द परिषद को भेजी जाए।

इस प्रस्ताव के आने के बाद से स्थानीय प्रशासन में हलचल बढ़ गई है। गोरखपुर मंडल के आयुक्त और जिलाधिकारी गोरखपुर इस नए प्रस्तावित जनपद के गठन पर आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, नए जनपद के गठन से क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक सेवाएं और विकास की गति को और तेजी मिलने की संभावना है।

महराजगंज और गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में इस नए जनपद के गठन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

अब यह देखना होगा कि गोरखपुर मंडल से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार कब इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देती है और ‘फरेन्दा’ जनपद के गठन का औपचारिक ऐलान करती है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com