जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी का कड़ा रुख, कई पर गिरी गाज

महराजगंज, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का सख्त रुख देखने को मिला। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और शिथिलता पर उन्होंने एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण सबसे अहम कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि शत–प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। पूर्ण टीकाकरण में 70 प्रतिशत से कम प्रगति करने वाली एएनएम का एक इंक्रीमेंट रोकने और 80 प्रतिशत से कम प्रगति करने वालों को चेतावनी नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही जीरो डोजर बच्चों की अधिक संख्या पर बीपीएम रतनपुर को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया।

संस्थागत प्रसव की समीक्षा में जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। फरेंदा में खराब प्रगति को देखते हुए डीसीपीएम और बीसीपीएम फरेंदा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली 50 आशाओं की समीक्षा कर कार्रवाई करने को भी कहा।

बैठक के दौरान उन्होंने बिना सूचना अनुपस्थित पांच एएनएम और एक सीएचओ की बर्खास्तगी का नोटिस जारी करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पनियरा को एचबीएनसी भ्रमण न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि, जबकि दंत चिकित्सक डॉ. नीरज सिंह, आरबीएसके पर लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर उनकी सेवा समाप्ति का नोटिस देने का निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया जाए और मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पेंटा–1 से पेंटा–3 तक बच्चों के ड्रॉप आउट को गंभीर मामला बताते हुए एमओआईसी पनियरा को कड़ी फटकार लगाई और इसे सुधारने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने ई–संजीवनी टेली कंसल्टेशन में प्रति सीएचओ न्यूनतम 6 और प्रति मेडिकल ऑफिसर 10 परामर्श सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वहीं ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एमओआईसी, बीपीएम और बीसीपीएम सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने को कहा।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। जिले की आकांक्षी ब्लॉकों में की–इंडिकेटर्स में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com