गांव के ही लड़के ने नाबालिक लड़की से किया था दुष्कर्म, पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

कुशीनगर, 04 जनवरी। जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर प्रकाश में आयी है जहां एक बिन ब्याही नाबालिक लड़की ने एक बच्ची को जन्म दे दिया है। घटना कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत एक गांव की है जहां एक नाबालिक लड़की के साथ उसी गांव के एक लड़के ने बलात्कार कर धमकी दे डाली कि अगर किसी को यह बात बताई तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।

लड़की ने लोक लज्जा और डर के मारे उसके साथ हुए घटना बात किसी से नहीं बताई और लड़की गर्भवती हो गई। नाबालिक लड़की ने 27 दिसंबर 2024 को एक बच्ची को जन्म दे दिया। लड़की के घर वालों ने जब अपनी लड़की से पूछ - ताछ की तो उसने बताया कि शौच के लिए दरवाजे पर गई थी तभी उसको अकेला देखकर गांव के ही लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को न बताने की धमकी दी इसीलिए वह लोक लज्जा और डर से किसी को नहीं बताई।

जब पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपी लड़के के घर गया तो पीड़िता के पिता को भी धमकी देकर भगा दिया। पीड़िता के पिता ने नेबुआ नौरंगिया थाने पर तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गूहार लगाई लेकिन पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस नेबुआ नौरंगिया थाने पर आरोपी विजय के खिलाफ बी. एन. एस की धारा 64, 351(3), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5, 6 की तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

पिड़िता के पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि वह बाहर रखकर मेहनत मजदूरी करता है अभी उसकी लड़की का उम्र 17 वर्ष ही है मार्च 2024 में ही उसकी लड़की के साथ गांव के ही लड़के ने बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गई और 27 दिसंबर 2024 को उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया है आरोपी लड़के के धमकी और लोक लज्जा के कारण उसने किसी से कोई बात नहीं बताई।

पीड़िता के पिता ने कहा उसे न्याय चाहिए।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com


TOP