जनता इंटर कॉलेज में हाई स्कूल अंग्रेजी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं गायब, केंद्र व्यवस्थापक सहित दो पर केस दर्ज

 मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा

UP Samachar Plus

कुशीनगर | यूपी बोर्ड की हाई स्कूल अंग्रेजी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया में पहली पाली में परीक्षा संपन्न हुई थी, जिसमें करीब 300 छात्रों ने भाग लिया। नियमानुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को बुद्ध इंटर कॉलेज स्थित संकलन केंद्र भेजा जाना था, लेकिन रास्ते में ये गायब हो गईं।

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) श्रवण कुमार को इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। डीएम विशाल भारद्वाज ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसडीएम कसया और पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए। मामले में जनता इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद और संकलन केंद्र प्रभारी उमेश उपाध्याय के खिलाफ कसया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

12 मार्च को दोबारा होगी परीक्षा

घटना को लेकर यूपी बोर्ड ने कड़ा रुख अपनाया है। हाई स्कूल अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, और अब इस विषय की पुनर्परीक्षा 12 मार्च को कराई जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

84 एफआईआर दर्ज, नकल पर भी कड़ी कार्रवाई

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अब तक कुल 84 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें सात मुन्ना भाई, एक कक्ष निरीक्षक, तीन प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक और अन्य 14 लोग शामिल हैं। वहीं, हाई स्कूल परीक्षा में तीन छात्र और एक छात्रा नकल करते पकड़े गए।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि अगर उत्तर पुस्तिकाएं जल्द बरामद नहीं होतीं, तो दोषियों पर और सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है, और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

बोर्ड परीक्षा में लापरवाही का यह मामला शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है और क्या उत्तर पुस्तिकाएं बरामद हो पाती हैं या नहीं।

 रिपोर्ट - कृष्णानंद गुप्ता


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com