
शादी के एक दिन पहले दुल्हन हुयी लापता, मुकेश को पुष्पा कभी नहीं मिलेगी, व्हाट्सप्प मैसेज ने मचाई खलबली, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
- By UP Samachaar Plus --
- Saturday 08 Mar, 2025
- 871
मुख्य संपादक- ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
कुशीनगर। जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। शादी के कार्ड बट चुके थे, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, मिठाई से लेकर बारातियों के स्वागत के लिए मेहमान घर आ चुके थे कि अचानक दुल्हन लापता हो जाती है।
मामला कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र की है जहां एक लड़की का विवाह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में होना था। दूल्हा मुकेश विश्वकर्मा का यह प्रेम विवाह था। मुकेश पिछले पांच सालों से पुष्पा से प्यार करता था और शादी भी करना चाहता था। पहले तो घर वाले राजी नही हुए लेकिन दोनो के प्यार के आगे लडक़ी पक्ष और लड़के पक्ष को झुकना पड़ा और दोनो की शादी तय हुई। शादी की तारीख तय हुई छह मार्च लेकिन इस तारीख को शादी नही हुई बल्कि दुल्हन पुष्पा के नम्बर से एक व्हाट्सएप मैसेज ने ऐसा खलबली मचाई दी।
सब दंग रह गए, बता दे कि व्हाट्सएप मैसेज में "अब अगले जन्म में मिलने की बात लिखी गई थी" फिलहाल पुष्पा के घर से गायब होने की सूचना पर मुकेश की मां ने खड्डा थाने में तहरीर देकर पुलिस से होने वाली बहू को ढूंढने की गुहार लगाई हैं। जानकारी के मुताबिक लड़का मुकेश कक्षा बारहवीं तक पढ़ा हुआ है और नासिक में फर्नीचर का काम करता था उसके पिता मजदूर थे लेकिन 3 से 4 साल पहले बीमारी की वजह से पैरालाइज हो गया। तब से मुकेश ही परिवार की सारी जिम्मेदारी संभल रहा था मुकेश के दो भाई में सबसे बड़ा और एक बहन है बहन की शादी पहले ही हो चुकी है।
अब मुकेश की शादी होनी थी पांच सालों से चल रहे प्रेम प्रसंग और फिर अपने परिवार को प्रेम विवाह के लिए रजामंदी हासिल करना मुकेश के जीवन की सबसे बड़ी खुशी थी। आठ महीने पहले तय हुई शादी की वजह से धीरे धीरे दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी लेकिन अब पुष्पा के लापता होने से खुशियों की जगह दोनों परिवारों में चिंता और उदासी छायी हुई है। वैसे दुल्हन पुष्पा भी पढ़ी लिखी थी 22 साल की उम्र में प्रेम विवाह के लिए अपने परिवार को राजी करना उसके लिए भी बड़ी खुशी थी।
दसवीं क्लास तक पढ़ी पुष्पा की चार बहने और एक भाई है। बड़ी बहन की शादी मुकेश के ही गांव हुई थी और उसी के वहां जाने पर मुकेश से इसका प्रेम प्रसंग हुआ था पुष्पा के लापता होने पर दुल्हन की बहन ने बताया की दोनो के बीच प्रेम प्रसंग का पता चला तो पहले परिवार वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे पर दोनों परिवार राजी खुशी शादी तय किया। शादी में लड़की पक्ष अपनी खुशी से एक लाख रुपये और अन्य सामान देने की बात तय हुई लेकिन लड़के पक्ष से दहेज की डिमांड बढ़ने लगी जिस वजह से शादी की तारीख दो महीने पहले शादी टूट गई लेकिन दुल्हन के जीजा की पहल से पुनः फिर लड़के पक्ष के लोग मान गए।
लेकिन लड़के के घर से फिर नई-नई फरमाइश होने लगी थी साधारण शादी करने की क्षमता रखने वाले लड़की पक्ष के लोगों से जयमाल और मांसाहारी भोजन की डिमांड से फिर लड़की पक्ष के लोग परेशान हो गए फिर शादी न टूटे इसी चिंता में पुष्पा परेशान थी कि पांच मार्च को हल्दी की रात को भोजन की और लड़के से व्हाट्सएप पर चैट की। उसके बाद सब शादी के गिफ्ट को पैक करने में जुट गए की अचानक दोनो के बीच क्या हुई कि मेरी बहन हमारे घर को छोड़ गायब हो गई। फिलहाल पुलिस गुमशुदगी मुकदमा लिख जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट - कृष्णानंद गुप्ता