
महिलाओं की समस्याओं को सुनने महराजगंज पहुंचीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष, कस्तूरबा विद्यालय व आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण
- By UP Samachaar Plus --
- Wednesday 16 Apr, 2025
- 354
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
जनसुनवाई में घरेलू हिंसा के मामलों की भरमार, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
महराजगंज, 16 अप्रैल। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने बुधवार को जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धनेवा धनेई तथा आंगनबाड़ी केंद्र मुंडेरा कला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महिला आयोग उपाध्यक्ष ने विद्यालय की छात्राओं से सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और किताब पढ़वाई। छात्राओं के शैक्षणिक माहौल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश बीएसए को दिए। छात्रावास की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राएं निवास करती हैं।
इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र मुंडेरा कला का निरीक्षण किया। केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकत्रियों से कहा कि बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करें ताकि वे बच्चों को साफ-सुथरे और व्यवस्थित रूप से केंद्र भेजें। बच्चों को स्वच्छता किट का प्रयोग सिखाने की बात भी कही। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को फल और चॉकलेट वितरित किए तथा एक धात्री महिला की गोदभराई और एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया।
निरीक्षण भवन में महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें अधिकतर मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे। भूमि विवाद और सरकारी योजनाओं के लाभ न मिलने की शिकायतें भी सामने आईं। चौधरी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीओ अनुज सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीएसए ऋद्धि पांडेय, सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।