महराजगंज: निपुण भारत की समीक्षा में जिलाधिकारी हुए नाराज, दी कड़ी चेतावनी, एक सप्ताह में सुधार के दिए निर्देश

महराजगंज 

महराजगंज, 10 सितंबर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निपुण भारत सहित बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निपुण स्कूल मूल्यांकन में एक भी स्कूल के शामिल न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और स्थिति में सुधार के लिए एक सप्ताह का कड़ा निर्देश जारी किया।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्रवण कुमार गुप्ता को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक में जिले के कम से कम 35 प्रतिशत स्कूलों को निपुण स्कूलों की सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने ब्लॉक टास्क फोर्स को सभी स्कूलों का शत-प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने एआरपी/एसआरजी रिपोर्ट के आधार पर लिए गए निर्णयों की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि एआरपी/एसआरजी केवल निरीक्षण तक सीमित न रहें, बल्कि स्कूलों में शिक्षा के स्तर को गुणात्मक रूप से सुधारने का कार्य करें। 

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम करने और विद्यालयों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीडीओ करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक का उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करना था। जिलाधिकारी की सख्ती से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिले के स्कूलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com