
जिलाधिकारी की पहल रंग लायी : 52 परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प, बने आदर्श मॉडल विद्यालय
- By UP Samachaar Plus --
- Monday 02 Dec, 2024
- 341
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अगुवाई में जिले के 52 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए अगस्त माह में 52 विद्यालयों को 52 अधिकारियों को गोद देकर इन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया था।
समस्त विद्यालयों को विभागीय प्रावधानों और जनसहयोग के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर संतृप्त किया गया। इसके अलावा, अधिकारियों ने नवाचार करते हुए विद्यालयों में पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, ओपन क्लासरूम, एस्ट्रोनॉमी रूम, सीसीटीवी कैमरा, किचन शेड और बुक बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों की दीवारों पर बाला पेंटिंग कराई गई, ताकि बच्चों को रचनात्मक ढंग से शिक्षित किया जा सके। साथ ही, बच्चों के लिए मल्टीपल हैंडवाश स्टेशन, बैठने के लिए बेंच, और खेलने के लिए झूले भी लगाए गए। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विकासखंडों में मुख्य विकास अधिकारी और नगरीय निकायों में अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि अब कायाकल्प अभियान के तहत विद्यालयों के मानव संसाधन को मजबूत किया जाएगा और बच्चों की सीखने की क्षमता (अधिगम कौशल) को बेहतर करने के प्रयास होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये 52 विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए आदर्श बनेंगे और जिले के परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण में बड़ा बदलाव आएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह कायाकल्प जिलाधिकारी की विशेष पहल और मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विभाग अन्य विद्यालयों को भी इसी तर्ज पर विकसित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगा। साथ ही, उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।