राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट वितरित की, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र

मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा 

UP Samachar Plus

मॉडल गांवों की पहल को सराहा, महिला सुरक्षा पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाने पर दिया जोर

महाराजगंज।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट वितरित की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर ‘शून्य सहिष्णुता’ (Zero Tolerance) की नीति अपनाने पर विशेष जोर दिया और जनपद के मॉडल गांवों की पहल की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रमुख केंद्र हैं। इन केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषण उपलब्ध कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक सहित अन्य बैंकों के सहयोग से 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल शैक्षणिक किट उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ‘यशोदा माता’ की तरह बच्चों की देखभाल करती हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मनोविज्ञान को बढ़ावा देने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देने और बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने की बात कही।

योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपे गए प्रमाण पत्र और सहायता राशि

राज्यपाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और सहायता राशि वितरित की। 

✔️ 05 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड

✔️ 05 क्षय रोगियों को पोषण पोटली

✔️ 10 पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति पत्र

✔️ 05 किसानों को अनुदानित कृषि यंत्र

✔️ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 05 लाभार्थियों को बेबी किट

✔️ ओडीओपी योजना के तहत 02 लाभार्थियों को टूलकिट व वित्तीय सहायता

✔️ 03 लाभार्थियों को ₹10 लाख के डेमो चेक

✔️ पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत 02 लाभार्थियों को ₹10 लाख की अनुग्रह धनराशि

‘महिला अपराधों पर हो सख्त कार्रवाई, पुलिस को रहना होगा सतर्क’ – राज्यपाल

राज्यपाल ने महिला सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सक्रिय रहकर ऐसे मामलों को प्राथमिकता से निपटाना होगा।

उन्होंने जनपद में चल रहे ‘बाल विवाह और नशा मुक्ति’ अभियान के तहत विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जा रही साइकिल यात्राओं की भी सराहना की और कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं।

मॉडल गांवों की पहल की प्रशंसा, प्रशासन के प्रयासों की सराहना

राज्यपाल ने महाराजगंज प्रशासन द्वारा 40 गांवों को गोद लेकर उन्हें ‘मॉडल गांव’ के रूप में विकसित करने की पहल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि मुसहर और वनटांगिया समुदाय के गांवों को 90% सरकारी योजनाओं से संतृप्त किया जा चुका है, और जल्द ही 100% लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन, राज्यपाल ने की तारीफ

कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र चौपरिया की नन्ही बच्चियों का "नन्हा मुन्ना राही हूं" गीत पर प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

कक्षा 8 की छात्रा नर्गिस खान द्वारा दिया गया स्वागत भाषण और एलबीएस पीजी कॉलेज की छात्रा अनुराधा चौरसिया द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दिया गया भाषण भी सराहा गया।

स्वच्छता और स्वास्थ्य किट देने की घोषणा

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य किट देने की घोषणा करते हुए कहा कि स्वच्छता बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com